छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

Ambikapur News : स्वामी आत्मानंद स्कूल में भर्ती हेतु दावा आपत्ति 7 मई तक………..

स्वामी आत्मानंद स्कूल में भर्ती हेतु दावा आपत्ति 7 मई तक………..

P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा//  स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अं.मा.) उ.मा.वि. बालक बतौली, बालक लखनपुर, धौरपुर (लुण्ड्रा), नर्मदापुर (मैनपाट) कन्या उदयपुर, देवगढ़ (सीतापुर) एवं ब्रम्हपारा अम्बिकापुर जिला सरगुजा (छ.ग.) में विभिन्न पदों (सहा ग्रेड-2, सहा. ग्रेड-3, भृत्य एव चौकीदार पर प्रतिनियुक्ति/ संविदा भर्ती हेतु विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति सह चयन समिति के अनुमोदनोनुसार पात्र एवं अपात्र की पदवार सूची तथा निरस्त आवेदन पत्रों की सूची प्रकाशित कर 7 मई 2022 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

पात्र, अपात्र अभ्यर्थी एवं निरस्त आवेदन पत्रों की सूची कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर के सूचना पटल पर तथा सरगुजा जिला के वेबसाइट www-surguja-gov-in .पद पर देखा जा सकता है। विलम्ब से प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!