
बेमेतरा, बेरला एवं देवरबीजा पुलिस ने 4 आरोपियों पर की आबकारी एक्ट की कार्यवाही
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत 1 सितंबर को थाना बेमेतरा, बेरला एवं देवरबीजा में आम जगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 4 प्रकरणों में 4 आरोपियों हेमलाल उम्र 27 साल साकिन सरदा थाना बेरला, शत्रुहन कोसले उम्र 29 साल साकिन राउरपुर थाना बेमेतरा, विनोद कोसले उम्र 43 साल साकिन राउरपुर थाना बेमेतरा, लखन लाल उम्र 48 साल साकिन बैजी थाना बेमेतरा के विरूद्ध धारा 36 (च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।












