
हाथरस : जनपद में कलेक्टर, राजस्व कार्यों के निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करने के उददे्श्य से अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे.पी. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
रिपोर्टर सचिन भारद्वाज हाथरस उत्तर प्रदेश
हाथरस 20 अप्रैल 2021 (सू0वि0)। जनपद में कलेक्टर, राजस्व कार्यों के निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करने के उददे्श्य से अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे.पी. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
अपर जिलाधिकारी ने निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करने हेतु विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतो /लम्बित सन्दर्भो का गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
विभिन्न विभागों में जिलाधिकारी सन्दर्भ में 15 संदर्भ डिफाल्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस के 2 संदर्भ डिफाल्टर, भारत सरकार पी0जी0 पोर्टल पर 01 संदर्भ डिफाल्टर, आॅनलाईन स्तर पर 26 संदर्भ डिफाल्टर तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाई स्तर पर 32 संदर्भ डिफाल्टर होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को लम्बित/ डिफाल्टर सन्दर्भो का गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में प्राप्त सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में नही आना चाहिए सुनिश्चित करे। सभी अधिकारी समय समय पर पोर्टल पर सन्र्दर्भो को चेक करते रहे जिससे कि कोई भी प्रकरण लम्बित/डिफाल्टर की श्रेणी में न आये।
अपर जिलाधिकारी ने मुख्य देय, विविध देयों की वसूली, करकरेत्तर तथा राजस्व कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए मानक के अनुसार राजस्व विद्युत देय, परिवाहन, वाणिज्यकर तथा नगर विकास में नगर पंचायत मेण्डू, नगर पंचायत सादाबाद की निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही को सहन नही किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 31 मार्च 2021 तक की अवधि में लक्ष्य के सापेंक्ष की गयी वसूली का प्रतिशत वाणिज्य देय में 68.05 प्रतिशत, स्टाम्प देय में 70.22 प्रतिशत, आबकारी देय में 78.59 प्रतिशत, बैंक देय में 97.28 प्रतिशत, विद्युत देय में 83.23 प्रतिशत, परिवहन में 65.30 प्रतिशत, नगर विकास में 86.73 प्रतिशत तथा कृषि विपणन में 68.27 प्रतिशत, अलौह खनन में 49.96 प्रतिशत, वन विभाग मंे 32.46 भू-राजस्व में 28.42 प्रतिशत, राजस्व वसूली के बारे में विभागवार जानकारी दी। बकायदारों सेे राजस्व बसूली हेतु कडी कार्यवाही करने के लिये तहसीलदारों को निर्देश दिये।
इस अवसर में ओ0सी0 कलेक्ट्रट विजय शर्मा, उप जिलाधिकारी हाथरस अंजली गंगवार, सासनी राज कुमार सिंह यादव, एक्सीयन जल निगम, एक्सीएन विद्युत, समस्त तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहेे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]