
गरियाबंद जिला जेल में 140 बंदियों की हेपेटाइटिस जांच, 128 को बी वैक्सीन – स्वास्थ्य शिविर सफल
विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2025 पर गरियाबंद जिला जेल में 140 कैदियों की जांच, 128 को हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया गया। जानिए संक्रमण से बचाव और उपचार की जानकारी।
विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर गरियाबंद जिला जेल में जांच एवं टीकाकरण शिविर आयोजित, 140 कैदियों की जांच
गरियाबंद, 31 जुलाई 2025| विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर 28 जुलाई 2025 को गरियाबंद जिला जेल में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस वर्ष का थीम “Hepatitis: Let’s Break It Down” रहा। शिविर में कुल 140 बंदियों की हेपेटाइटिस बी और सी की जांच की गई, जिनमें से 02 कैदी पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही 128 बंदियों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया गया।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.एस. नवरत्न, नोडल अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत जांगड़े, डॉ. विपिन बिहारी अग्रवाल और जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गनपत कुमार नायक के मार्गदर्शन में किया गया।
डॉ. नवरत्न ने हेपेटाइटिस के कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह रोग मुख्य रूप से दूषित भोजन-पानी, शराब, जंक फूड, और संक्रमित रक्त व सुई के कारण फैलता है। प्रमुख लक्षणों में बुखार, थकान, उल्टी, भूख की कमी, त्वचा में खुजली आदि शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस बी और सी के लिए जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क जांच, परामर्श, इलाज व टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है।
इस शिविर में लंबोदर महतो (डीडीएम आईडीएसपी), सुश्री कविता जगत, श्रीमती यूलिका देवांगन, श्रीमती राजरानी साहू, श्रीमती पूजा साहू, गजेश्वर साहू तथा जिला जेल टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।