Ashish Vidyarthi Marriage: 60 साल की उम्र में इस मशहूर एक्टर ने रचाई शादी, देखें फोटोज
Ashish Vidyarthi Marriage: बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी की है। आशीष विद्यार्थी ने असम की एक फैशन उद्यमी रूपाली बरुआ (Rupali Baruah) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। अभिनेता ने अपने लंबे और शानदार करियर में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, उड़िया, मराठी और बंगाली फिल्मों में काम किया है।

बता दें उनकी पहली शादी अभिनेत्री शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी। आशीष विद्यार्थी ने कहा मेरे जीवन के इस पड़ाव पर रूपाली से शादी करना एक असाधारण एहसास है। हमने सुबह कोर्ट मैरिज की उसके बाद शाम को गेट-टूगेदर किया। आशीष विद्यार्थी अभी तक 300 से ज्यादा फिल्मों में 11 भाषाओं में काम कर चुके हैं. आशीष विद्यार्थी ‘बिच्छू’, ‘जिद्दी’, ‘अर्जुन पंडित’, ‘वास्तव’, ‘बादल’ जैसी कई फिल्मों में विलेन का रोल निभाते नजर आ चुके हैं।







