
डीवाईएफआई अध्यक्ष, महासचिव चुने गए
डीवाईएफआई अध्यक्ष, महासचिव चुने गए
कोलकाता, 15 मई माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआई ने रविवार को केरल से राज्यसभा सदस्य ए ए रहीम और हिमनराज भट्टाचार्य को क्रमश: राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव चुना।
डीवाईएफआई के एक पदाधिकारी ने कहा कि यहां साल्ट लेक में चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन के दिन वामपंथी युवा संगठन ने अपनी नई केंद्रीय समिति का चुनाव किया जिसमें 77 लोग और 18 सदस्यीय सचिवालय शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि नई समिति ने अपनी पहली बैठक में रहीम और भट्टाचार्य को क्रमश: डीवाईएफआई का राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव चुना।
पदाधिकारी ने बताया कि संजीव कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय समिति में 62 पुरुष और 15 महिला सदस्य हैं।
उन्होंने कहा कि 77 सीटों में से 17 खाली रह गई थीं, जिन्हें उन राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा भरा जाएगा, जिन्हें ये आवंटित किए गए हैं।












