
जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में सेना के नौ जवानों की मौत
जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में सेना के नौ जवानों की मौत
श्रीनगर, 26 मई (पीटीआई) जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कैब के गहरी खाई में गिरने से सेना के एक जवान समेत नौ लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि कारगिल से श्रीनगर जा रही कैब बुधवार की देर रात जोजिला में सड़क से फिसलकर खाई में लुढ़क गई।
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया और चार शव बरामद किए और पांच अन्य लोगों को बचाया, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान पुंछ निवासी अजहर इकबाल (चालक), गुजरात निवासी अंकित दिलीप, झारखंड निवासी गांधी मरमू और उसके पिता मंगल मरमू, पंजाब निवासी रंजीत कुमार, निवासी मुहम्मद असलम पर्रे के रूप में हुई है. कुलगाम (जेके), यूपी निवासी नायब सूबेदार नानक चंद, छत्तीसगढ़ निवासी दिलेश्वर सिद्धर और एक अन्य व्यक्ति की पहचान सुनील लाल के रूप में हुई है।