
प्रधानमंत्री के सीधा संवाद प्रसारण का आयोजन राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय में 31 मई को …………..
किसान सम्मान निधि के 11 वी किश्त का ऑनलाइन होगा हस्तांतरण.........
प्रधानमंत्री के सीधा संवाद प्रसारण का आयोजन राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय में 31 मई को …………..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को प्रातः 11 बजे से जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वी किश्त का ऑनलाइन कृषकों के खाते में सीधा हस्तांतरण करेंगे। प्रधानमंत्री के सीधा संवाद प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय अम्बिकापुर के सभागार में 31 मई को प्रातः 9 बजे से होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री जनजातीय कार्य रेणुका सिंह तथा विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय होंगी।
कृषि विज्ञान केन्द्र अम्बिकापुर के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ रविन्द्र तिग्गा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र अम्बिकापुर में प्रातः 9 बजे से 9ः45 बजे तक किसानों का पंजीयन होगा। तत्पश्चात जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित ऑनलाइन फिल्म का प्रदर्शन होगा। इस दिन प्रातः 10 बजे केन्द्रीय अनुसूचित जनजाति विकास राज्य मंत्री रेणुका सिंह एवं राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय का आगमन होगा। प्रातः 10ः15 बजे से 10ः50 बजे तक अतिथियों द्वारा लाभार्थियों से संवाद एवं परिचर्चा होगी। कार्यक्रम स्थल से प्रातः 10ः55 बजे से पूर्वाह्न 11ः02 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। पूर्वाह्न 11ः02 बजे से 11ः07 बजे तक जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित ऑनलाइन फिल्म का सीधा प्रसारण किया जाएगा। पूर्वाह्न 11ः07 बजे से 11ः37 बजे तक प्रधानमंत्री द्वारा किसानों से सीधे संवाद करेंगे। पूर्वाह्न 11ः37 बजे से 11ः39 बजे तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हस्तांतरण का सीधा प्रसारण किया जाएगा। पूर्वाह्न 11ः39 बजे से दोपहर 12ः10 बजे तक प्रधानमंत्री का उद्बोधन होगा।