
विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया………….
विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया………….
देवेश बेहेरा/संवाददाता/अम्बिकापुर// विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र परीक्षण मंगलवार को समय 12 बजे से 04 बजे तक स्थान अमर आप्टिशियन संगम चौक, अम्बिकापुर में किया गया तथा दिनांक 07 जून 2022 दिन मंगलवार को समय 12 बजे से 04 बजे तक दंत परीक्षण शिविर का आयोजन श्रीराम दंत चिकित्सालय डॉक्टर रेलवानी जी क्लिनिक के सामने, महाराजा गली जोड़ा पीपल अम्बिकापुर में आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बंशीधर उराॅव एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरगुजा विभाग के विभाग संपर्क प्रमुख नरेंद्र सिन्हा जिला मंत्री विनीत कुमार गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर दूसरे नेत्र शिविर का शुभारंभ किया गयाl इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, जिला प्रमुख धर्म प्रसार आदित्य गुप्ता, आदिवासी अनुसूचित जाति जनजाति विकास सेवा समिति अध्यक्षा शोभा चौधरी प्रतीक गुप्ता, लीना सोनी, दीपक शर्मा, दुर्गा वाहिनी की संयोजिका चीनी अग्रहरी व अन्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अमर ऑप्टिशियंस के संचालक अभिनव गुप्ता एवं विशाल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।