
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लब्जी में किया गया वृक्षारोपण……………
शिविर में ग्रामीणों को दी गई पर्यावरण संरक्षण की जानकारी.................
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लब्जी में किया गया वृक्षारोपण……………

P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राकेश बिहारी घोरे के मार्गदर्शन में व सचिव अमित जिंदल के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर लार ग्राम लब्जी में वृक्षारोपण किया गया। ग्राम लब्जी के बैगापारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पीएलवी श्याम शंकर ठाकुर के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
बताया गया कि 5 जून 1974 से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाने जा रहा है । सरकार के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति भी पर्यावरण संरक्षण में सहायता कर सकता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 277 के तहत लोक जल स्त्रोत का जल दूषित करना तथा धारा 278 के तहत वायुमंडल को स्वास्थ्य के लिए घातक बनाना अपराध है तथा जल प्रदूषण निवारण अधिनियम की धारा 24 के तहत किसी नदी नाली या कुएं में दूषित करने वाला पदार्थ डालना अपराध है तथा धारा 33 के तहत ऐसे कार्य को रोकने के लिए बोर्ड द्वारा न्यायालय को आवेदन दिया जा सकेगा । इसी प्रकार वायु प्रदूषण निवारण अधिनियम में भी वायु प्रदूषण को रोकने के लिए अनेक प्रावधान है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 -(जी) के तहत प्रत्येक नागरिक का यह मूल कर्तव्य है कि वह प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करें।







