
स्वास्थ्य अमला अलर्ट
होम आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं करने वालों को भेजा कोविड केयर सेंटर
प्रदेश खबर – आज सूरजपुर जिला में 14 अप्रैल कोविड-19 के फैलाव व संक्रमण के रोकथाम हेतु समुचित कारगर उपाय स्वस्थ विभाग द्वारा किया जा रहा है लेकिन आज ग्राम दतिमा आमापारा में एक मरीज मोहम्मद रफी आत्मज सहबान को कोरोना पॉजिटिव आने के पश्चात होम आइसोलेशन में रखा गया था, लेकिन उसके द्वारा होम आइसोलेशन व कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था जिसकी सूचना जिला चिकित्सालय के कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई। जिसकी सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह को दी गई। डॉ सिंह द्वारा तत्काल उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए 108 एंबुलेंस भेजकर कोविड-19 लाइवलीवुड कोविड केयर सेंटर सूरजपुर भेजा गया। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य अमला कोरोना के नियंत्रण एवं बचाव के लिए सतर्कता पूर्वक कार्य कर रहा है जो भी कोविड 19 गाइड लाइन एवं आइसोलेशन गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा उन्हें तुरंत कोविड-19 सेंटर भेजा जाएगा तथा डॉ सिंह ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त एवं आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।
इसी तरह ग्राम करसी प्रतापपुर में सत्येंद्र जयसवाल के घर में सदस्य कोरोना पॉजिटिव थे और उसके द्वारा दुकान का संचालन किया जा रहा था जिसकी सूचना कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा को प्राप्त हुई जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंचकर दुकान को सील कर दिया है एवं कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लाइवलीवुड कोविड केयर सेंटर सूरजपुर शिफ्ट कर दिया गया है।