
सरगुजा एसपी योगेश पटेल को दी गई भावभीनी विदाई, नवा बिहान टीम ने किया सम्मान
सरगुजा से बालोद स्थानांतरित हुए एसपी योगेश पटेल को नवा बिहान नशामुक्ति अभियान की टीम और समाजसेवियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर दी विदाई। उनके नेतृत्व में सरगुजा में नशामुक्ति को लेकर हुआ सराहनीय कार्य।
सरगुजा, 22 अप्रैल 2025 — सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के बालोद जिले में स्थानांतरण होने पर जिले के सामाजिक संगठनों, नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं सरगुजा पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
एसपी योगेश पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा, “नशा एक सामाजिक बुराई है और इससे लड़ने के लिए नवा बिहान की टीम जो काम कर रही है, वह प्रेरणादायी है। युवाओं को नशे से दूर रखना हमारे समाज और राष्ट्र के भविष्य के लिए जरूरी है।”
उन्होंने आगे कहा कि नवा बिहान टीम द्वारा युवाओं के समसामयिक मुद्दों पर राउंड टेबल प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा व्यवहारिक कार्य निश्चित रूप से राज्य में नवाचार की मिसाल है।
नवा बिहान टीम के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय ने कहा कि एसपी योगेश पटेल के मार्गदर्शन में अभियान ने गति पकड़ी।
समन्वयक अनिल मिश्रा ने कहा कि वे हमेशा टीम के मार्गदर्शन के लिए सहज उपलब्ध रहे।
ब्रह्माकुमारीज की विद्या दीदी व वंदना दत्ता दीदी ने उन्हें आध्यात्मिक व मानवीय गुणों से युक्त पुलिस अधिकारी बताया।
काउंसलर अजय तिवारी ने काव्यात्मक शैली में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
अधिवक्ता विजय शंकर तिवारी ने कहा कि योगेश पटेल जी ने सरगुजा में अपनी अलग पहचान बनाई।
हिना खान, अध्यक्ष – उमंग महिला एवं बाल उत्थान समिति ने कहा कि उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग को नई दिशा दी।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में नवा बिहान टीम के प्रजापिता ब्रह्माकुमार मनोज, बहन बासमती, समाजसेवी उमाशंकर पांडे और यातायात उपनिरीक्षक अभय तिवारी का विशेष योगदान रहा।












