
छत्तीसगढ़: एक ही गांव में कोरोना से 20 लोगों की मौत, दहशत में ग्रामीण
कोरोना का कहर छत्तीसगढ़। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. वही राजनांदगांव जिले के ग्राम सुरगी में 14 दिनों में लगभग 20 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चूँकि है. वहीं मौतों की इस आंकड़े से गांव में दहशत का माहौल है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव की जन संख्या लगभग 5 हजार है. बताया जा रहा है, कि 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों की मौत हो रही है और यह आंकड़ा अब डराने लगा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते ठीक से जांच नहीं हो पा रही है. इधर धमतरी जिले का भी यही हाल है. जहां कुरुद विकासखंड के ग्राम मडेली में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हुई है. जिससे गांव वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पर्याप्त मात्रा में कीट नहीं मिलने से जमीनी स्तर पर जो अधिकारी-कर्मचारी है, वो भी दबाव के चलते परेशान है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












