
दो कोचियों से 53 पौवा शाराब जप्त
दो कोचियों से 53 पौवा शाराब जप्त
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत 4 फरवरी को थाना दाढी में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 2 प्रकरण दर्ज कर 2 कोचियों सतीश नवरंग पिता मुन्ना नवरंग उम्र 23 साल साकिन धोबनीकला थाना नवागढ जिला बेमेतरा, संतोष उइके पिता अधीर उईके उम्र 34 साल साकिन उमरिया जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34 (2) एवं धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। कोचियों से जुमला 53 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 4240 रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में सउनि भानुप्रताप पटेल, आरक्षक बालमुकुंद सिंह, आशीष तिवारी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।