
Ambikapur News : शारीरिक मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन योग करना आवश्यक……………..
मल्टीपरपज मैदान में अनेक भाजपा शक्ति केंद्रों का हुआ संयुक्त योगाभ्यास...................
शारीरिक मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन योग करना आवश्यक……………..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// अंबिकापुर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सरगुजा द्वारा विभिन्न केंद्रों पर किए जाने वाले योग अभ्यास कार्यक्रम के तहत मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष जिला उपाध्यक्ष डी के पूरिया व अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नकुल सोनकर की उपस्थिति में सैकड़ों नगर वासियों ने योग दिवस मनाया योग शिक्षक कलेन्द्र जायसवाल द्वारा उपस्थित नागरिकों को विभिन्न मुद्राओं में योग का अभ्यास कराया मैदान में उपस्थित मॉर्निंग वॉक ग्रुप व क्रिकेट खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ योगाभ्यास में भाग लिया l
इस अवसर पर अंबिकेश केसरी ने कहा कि शारीरिक मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन योग करना अत्यंत आवश्यक है आदमी कितना भी व्यस्त क्यों ना हो प्रातः एक घंटा का समय योग व व्यायाम के लिए अवश्य निकालना चाहिए योग से मन व शरीर को निरोग बनाया जा सकता है जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने कहा कि हमारा पूरा जीवन ही योग है मन कर्म वचन में संयम भी योग की एक विधा है जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम की आवश्यकता हैl इसी प्रकार मन को स्वस्थ रखने के लिए सात्विक चिंतन व वाणी को स्वस्थ रखने के लिए संयम की आवश्यकता है तन के साथ मन और मस्तिष्क से स्वस्थ व्यक्ति ही पूर्णत: स्वस्थ माना जाता है l
अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नकुल सोनकर ने कहा कि हालांकि योग की परंपरा हजारों वर्ष पुरानी है लेकिन योग के लिए वर्तमान जागरूकता का पूरा श्रेय हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही जाता है आज उनके आह्वान से योग का प्रभाव घर-घर तक पहुंच चुका है कार्यक्रम का संचालन तेजिंदर बग्गा व आभार प्रदर्शन अभिषेक जायसवाल ने किया इस अवसर पर शैलेश सिंह शैलू हरमिंदर सिंह टिन्नी रामप्रवेश पांडे ठाकुर अतीश सिंह वेदांत तिवारी शानू कश्यप अशोक सम्राट लक्की सोनी विनोद सोनी अजय सोनी राजेंद्र जयसवाल सुनील सोनकर अंजय खटिक बैजनाथ सोनी जितेंद्र मिश्रा सुरेश जयसवाल सहित अनेकों योगप्रेमी उपस्थित रहे !