
राजस्व के पुराने नक्शों के नवीनीकरण कार्य में लाए आवश्यक प्रगति – कलेक्टर विजय दयाराम के.
राजस्व के पुराने नक्शों के नवीनीकरण कार्य में लाए आवश्यक प्रगति – कलेक्टर विजय दयाराम के.
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
जगदलपुर 09 जनवरी 2024/ कलेक्टर विजय दयाराम के.ने कहा कि पिछले बंदोबस्त के पश्चात जिले राजस्व रिकार्डों के पुराने नक्शों एवं चालू नक्शाशीट के अद्यतन और नवीनीकरण कार्य में आवश्यक प्रगति लाना सुनिश्चित करें। मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने राजस्व प्रकरण के निराकरण में समय सीमा के बाहर वाले प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि असीमांकित क्षेत्र, मसाहती-असंरक्षित ग्रामों के राजस्व सर्वेक्षण कार्यों को सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी प्राथमिकता से करवाएं।
कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य की समीक्षा करते हुए धान उपार्जन केन्द्र बफर लीमिट से अधिक धान केंद्र से टीओ कटवाकर धान को संग्रहण केंद्रों में भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को बुलाकर धान बेचने के लिए प्रेरित करने कहा,साथ ही विकासखंड स्तर पर रकबा समर्पण करवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बरदाना की आवश्यकता वाले केंद्रों में पीडीएस दुकानों से बारदाना एकत्र कर समितियों तक पहुंचवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर,तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर ने एसडीएम और कार्यपालक दंडाधिकारियों के कार्य क्षेत्र से संबंधित राजस्व के दर्ज, निराकृत और लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। जिसमें अविवादित नामांतरण के पचास फीसदी से अधिक लंबित अविवादित नामांतरण के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा अविवादित खाता विभाजन,भू राजस्व के बकाया के रूप में वसूली न्यायालय में लंबित विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन के लंबित प्रकरणों, शीर्ष बी 121, भूमि त्रुटि सुधार के कार्य, भूमि बंटन, शासकीय भूमि का अतिक्रमण को रोकने और जुर्माना वसूली, संहिता की धारा 107,16(3)151 दांडिक प्रकरणों का निराकरण, असीमांकित क्षेत्र की सर्वेक्षण,मसाहती सर्वे, नक्शा नवीनीकरण, आरबीसी 6-4, धारा 105 प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की।