
प्रभु जगन्नाथ जी यात्रा मे सम्मिलित होने उमड़ा जन शैलाब
प्रभु जगन्नाथ जी यात्रा मे सम्मिलित होने उमड़ा जन शैलाब
प्रभु जगन्नाथजी बड़े भाई बलराम जी , बहन सुभद्रा जी के साथ पहुंचे मौसी के घर
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – नगर में आज विशाल जगन्नाथ रथ यात्रा धूम धाम से निकली गई ।प्रभु आम दर्शन के साथ आज मौसी के घर गुंडिचा मंदिर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ माह के द्वितीय शुक्ल पक्ष को प्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन पुरी उड़ीसा के तर्ज पर उत्कल समाज द्वारा निकाली गई जिसमे सम्मिलित होने हेतु भक्ति की भीड़ उमड़ गई।जाने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है । रथ नगर भ्रमण पर रोक के कारण,इस वर्ष समाज रथ के स्वरूप में कई बदलाव किया है।
विश्रामपुर उत्कल समाज के द्वारा प्रत्येक वर्ष उड़ीसा पुरी की तर्ज पर धूमधाम से रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी गत 14 जून को परंपरा अनुसार प्रभु जगन्नाथ स्नान पर्व पश्चात बीमार पड़ते हैं । अपनी बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र के साथ अपनी मौसी के घर गुंडिचा मंदिर) के लिए अपने रथ में सवार होकर निकल कर 9 दिवस तक के लिए मौसी के घर के लिए रवाना हुए । 9 दिन रहने के पश्चात वापस अपने मंदिर में विराजेगें , आज इस बहुडा यात्रा ” रथ यात्रा” जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ रथ नगर भ्रमण करते हुए आरटीआई स्थित सरस्वती मंदिर अपने मौसी के घर पहुंचे । यह यात्रा बस स्टैंड से होते हुए अंबेडकर चौक से माइनस कॉलोनी होते हुए आरटीआई कॉलोनी पहुंची, जहां संपूर्ण वैदिक एवं धार्मिक आयोजन, अनुष्ठान जगन्नाथ मंदिर पुरोहित पंडित सुशांत मिश्र द्वारा संपन्न कराया गया।
इस यात्रा मे नगर सहित जिले के आसपास क्षेत्रों से श्रद्धालु भारी संख्या में सम्मिलित हुए।












