
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
सोमवार से सभी कार्यालयों में होगी शतप्रतिशत उपस्थिति,आमजन भी शर्तो के साथ कर सकेंगे प्रवेश
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// 14 जून से जिले में संचालित सभी केंद्रीय, शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी कार्यालय सभी श्रेणी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगें। इसके साथ ही आम जनता के प्रवेश पर प्रतिबंध को शिथिल कर कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु निर्धारित मापदंडों के पालन की शर्त पर कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी गई है। इस सम्बंध मे कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा संशोधित आदेश जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जारी आदेश में केवल अधिकारियो की शत-प्रतिशत उपस्थिति और कर्मचारियों की पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यालय संचालन की अनुमति दी गई थी।