
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025: हायर सेकंडरी में अखिल सेन और हाई स्कूल में ईशिका बाला टॉपर
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 की मेरिट सूची जारी, हायर सेकंडरी में कांकेर के अखिल सेन और हाई स्कूल में ईशिका बाला ने प्रदेश में टॉप किया। टॉप-10 छात्रों की पूरी सूची पढ़ें।
हायर सेकण्डरी परीक्षा में अखिल और हाई स्कूल परीक्षा में ईशिका ने किया टॉप
रायपुर, 07 मई 2025:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। साथ ही प्रावीण्य सूची (Merit List) भी जारी कर दी गई है।
हायर सेकण्डरी परीक्षा 2025 में
➡️ शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, कोडागांव (कांकेर) के अखिल सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
➡️ द्वितीय स्थान पर श्रुति मंगटानी (विजय इंग्लिश स्कूल, मनेन्द्रगढ़)
➡️ तृतीय स्थान पर वैशाली साहू (स्वामी आत्मानंद स्कूल, बेरला) रहीं।
टॉप-10 में शामिल अन्य विद्यार्थी:
-
हिमेश कुमार यादव – कसडोल, बलौदाबाजार
-
लुभी साहू – बलौदाबाजार
-
निशा एक्का – डी.पी.एस., जशपुर
-
पल्लवी वर्मा – आमापारा, रायपुर
-
कार्तिका यादव – कोडातरई, रायगढ़
-
धनेश्वरी यादव – मंदिर हसौद, रायपुर
-
रूचिका साहू – संत ध्यानेश्वर स्कूल, रायपुर
हाई स्कूल परीक्षा 2025 में
➡️ शासकीय माध्यमिक शाला, गोंडाहूर (कांकेर) की ईशिका बाला ने पहला स्थान हासिल किया है।
➡️ द्वितीय स्थान पर नमन कुमार खुटिया (स्वामी आत्मानंद स्कूल, जशपुर)
➡️ तृतीय स्थान पर लिब्यांश देवांगन (स्वामी आत्मानंद स्कूल, सिमगा) रहे।
टॉप-10 में शामिल अन्य छात्र:
-
रिया केवट – डोंडी, बालोद
-
हेमलता पटेल – लैलूंगा, रायगढ़
-
तीपेश प्रसाद यादव – जशपुर
-
अविनाश कुमार साहू – देवरी, बेमेतरा
-
जयेंद्र जायसवाल – पांडातरई, कबीरधाम
-
प्रवीण प्रजापति – चंद्रपुर, सक्ती
-
जीवन समद्दार – हांकेर, कांकेर
छत्तीसगढ़ सरकार और शिक्षा विभाग ने टॉपर्स को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।