
बिना फिटनेस की स्कूल बसों पर यातायात पुलिस एवं आरटीओ की संयुक्त कार्यवाही
बिना फिटनेस की स्कूल बसों पर यातायात पुलिस एवं आरटीओ की संयुक्त कार्यवाही
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -बिना फिटनेस के स्कूली बसें बच्चों को लेकर सड़कों पर दौड़ रही है , शिकायत पर आज सुरजपुर यातायात पुलिस प्रभारी एवं परिवहन विभाग के आरटीओ ने संयुक्त रुप से ऐसे वाहनों के खिलाफ मुहिम चलाया।
जानकारी के अनुसार नगर के विभिन्न विद्यालयों में स्कूल बसों द्वारा स्कूली बच्चों को लाना ले जाना किया जा रहा है जिसमे अधिकांश स्कूली बसें का फिटनेस नहीं है ।असुरक्षित ढंग से बच्चों को इन बसों द्वारा ढोया जा रहा है ,जिसकी शिकायत पर आरटीओ आनंद प्रकाश कश्यप एवं यातायात प्रभारी बिरजू पांडे की संयुक्त टीम ने स्कूल बसों का जांच पड़ताल की। जिसमें 3 बसों का फिटनेस सही नहीं पाए जाने पर दो बसों के खिलाफ 3-3 हजार रु का ई चालान काटा गया साथ ही फिटनेस के लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया। 1 बस का फिटनेस नहीं होने और बस मालिक द्वारा चालान नहीं दिया जाने पर विश्रामपुर थाना में खड़ा किया गया ।उल्लेखनीय है कि नगर के विभिन्न विद्यालयों में बस मालिकों द्वारा असुरक्षित ढंग से बच्चों को लाना ले जाना किया कराया जा रहा है जिससे कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है ।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सभी बसों में जाली लगाना होना बस का रंग पीला होना, चालक परिचालक होना आदि नियम तय किया गया है जबकि इसके उलट पुरानी बसें संचालित की जा रही है। आरटीओ विभाग को चाहिए इस समय समय पर इन बसों का फिटनेस की जांच करते रहना चाहिए ताकि बस मालिक एवं चालकों में सुरक्षित यातायात के साथ साथ बच्चों का आना जाना सुरक्षित हो सके ।यहां बताना आवश्यक है कि बसों के अतिरिक्त टेंपो , वैन आदि से भी असुरक्षित ढंग से बच्चों को लाना ले जाना किया जा रहा है, ऐसे वाहनों की फिटनेस पर भी यातायात एवं आरटीओ विभाग को ध्यान देने की जरूरत है