
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर
परिसीमन हेतु नगरीय निकायों के लिए नियुक्त किये गए नोडल अधिकारी
परिसीमन हेतु नगरीय निकायों के लिए नियुक्त किये गए नोडल अधिकारी
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//सूरजपुर – छत्तीसगढ नगरपालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 10 की उपधारा (3) तथा छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम की धारा 29 की उपधारा (3) एवं छत्तीसगढ नगरपालिका (वार्डों का विस्तार) नियम 1994 के तहत प्रदेश के नगरपालिकाओं निर्वाचन 2024 नये सिरे से वार्डों का परिसीमन कराये जाने हेतु नगरीय निकायों के लिए नोडल अधिकारी नगर पालिका परिषद सूरजपुर के लिए श्री जगन्नाथ वर्मा, नगर पंचायत प्रतापपुर के श्रीमती ललिता भगत, बिश्रामपुर के श्री रामबिलास मानिकपुर, जरही के श्री तेजु प्रसाद यादव एवं नगर पंचायत भटगांव के लिए श्री षिवनारायण राठिया को नियुक्त किया गया।