
कन्या स्कूल बिश्रामपुर की छात्राओं द्वारा आकाशवाणी अंबिकापुर का औद्योगिक भ्रमण किया गया।
कन्या स्कूल बिश्रामपुर की छात्राओं द्वारा आकाशवाणी अंबिकापुर का औद्योगिक भ्रमण किया गया।
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर में संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रम टेलीकम्युनिकेशन में अध्ययनरत छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से कक्षा 12वीं एवं 11वीं की छात्राओं को आकाशवाणी अंबिकापुर में औद्योगिक भ्रमण कराया गया । श्री एस. आइ. खान एवं बी. पी. सिंह सहायक अभियंता जी के द्वारा प्रसारण की बारीकियां एवं ट्रांसमिशन में उपयोग में आने वाले उपकरणों की जानकारी दी गई एवं आकाशवाणी के द्वारा प्रसारण किस प्रकार किया जाता है उसका विस्तृत विवरण छात्राओं को बहुत ही रोचक ढंग से समझाया गया। छात्राओं को बस द्वारा विद्यालय से जिला सरगुजा अंबिकापुर तक ले जाया गया।
यह पहला ऐसा मौका नहीं था जब विद्यालय में टेक्निकल क्षेत्र में औद्योगिक भ्रमण कराया गया हो, इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष कुमार भट्टाचार्य के मार्गदर्शन में टेलीकम्युनिकेशन के व्यवसायिक प्रशिक्षक गणेश कुमार कश्यप के द्वारा आए दिन आयोजित किए जाते रहते हैं इस कार्यक्रम में विद्यालय की व्याख्याता डॉक्टर रेखा लाल का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। छात्राओं से बात करने पर पता चला की उन्हें इस प्रकार के भ्रमण से अध्ययन में बहुत ही सुविधा प्राप्त होती है एवं नई-नई चीजें एवं तकनीकी सीखने को मिलती है।