
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
बलौदा शाखा के चण्डी माईनर कार्य के लिए 2.99 करोड़ रूपए की स्वीकृति
रायपुर : बलौदा शाखा के चण्डी माईनर कार्य के लिए 2.99 करोड़ रूपए की स्वीकृति
जल संसाधन विभाग द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बलौदाबाजार विकासखण्ड की बलौदा शाखा नहर के चण्डी माईनर एवं वितरक शाखा, उप शाखा नहरों का रिमाडलिंग एवं सी.सी. लाईनिंग कार्य तथा पक्के कार्यों का पुननिर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 99 लाख 41 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर को कार्य कराने प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 938 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।







