
गरियाबंदछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
राजिम कुंभ मेला के सांस्कृतिक मंच पर कवि सम्मेलन का होगा आयोजन
राजिम कुंभ मेला के सांस्कृतिक मंच पर कवि सम्मेलन का होगा आयोजन
राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेला में 19 फरवरी बुधवार को नवीन मेला मैदान स्थित सांस्कृतिक मंच में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन संध्या 5 बजे किया गया है। जिसमें स्थानीय कवि कविता प्रस्तुत करेंगे। जिला रत्नांचल साहित्य समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहिर ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में टीकमचंद सेन दिवाकर, संतोष कुमार सोनकर मंडल, गोकुल सेन, संतोष सेन, जितेंद्र सुकुमार, नूतन लाल साहू, डॉ.मुन्नालाल देवदास, बीएल श्रीवास, भोज साहू, मकसूदन राम साहू बरीवाला, मोहनलाल मानिकपन, संतोष प्रकृति, डॉ. रमेश सोनसायटी, नरेंद्र साहू पार्थ, रोहित साहू, किशोर निर्मलकर, छग्गुयास आडिल कविता प्रस्तुत करेंगे।