
पहलवान स्वर्गीय गिरधारी सिंह यादव की स्मृति में नाग पंचमी पर होगा पहलवानों का भिड़ंत
पहलवान स्वर्गीय गिरधारी सिंह यादव की स्मृति में नाग पंचमी पर होगा पहलवानों का भिड़ंत
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वर्गीय गिरधारी पहलवान की याद में नाग पंचमी के अवसर पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रमिक नेता मंगला सिंह यादव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय रामानंद गिरधारी पहलवान यादव की स्मृति में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कल नाग पंचमी के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसने जिले के पहलवान सम्मिलित होंगे ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक खेल साए सिंह भट गांव विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े एवं महाप्रबंधक अमीत सक्सेना जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गोयल की अध्यक्षता में संपन्न होगी। कार्यक्रम के संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नागपंचमी के पावन पर्व पर चोपडा कालोनी बिश्रामपुर के मिनी स्टेडियम मे संध्या 5 बजे से क्षेत्र के नामी पहलवान रामनन्दन गिरधारी यादव की स्मृति एम में सन 1994 से कुश्ती समिति के द्वारा राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है ।करीना संक्रमण के कारण दो वर्षो से आयोजन स्थगित था। इस वर्ष पुनः नागपंचमी के पावन पर्व पर संभाग स्तरीप कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।जिसमें संभाग के बिलासपुर, रायपुर कोरबा व बिहार एवं उत्तरप्रदेश के पहलवान इस दंगल में भाग लेंगे। अपने जमाने मशहूर रहे पहलवान एवं रामनन्दन सिंह यादव गिरधारी पहलवान के नाम से जाने थे। उन्हीं के याद में प्रतिवर्ष नागपंचमी के अवसर पर यह दंगल आयोजित है।