
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर के न्यू प्रिंसिपल का एनएसयूआई ने किया स्वागत …………
राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर के न्यू प्रिंसिपल का एनएसयूआई ने किया स्वागत …………
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// दिनांक 01 अगस्त 2022 को राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर के न्यू प्रिंसिपल का एनएसयूआई के तरफ से स्वागत किया गया और कुछ विषयों को लेकर मांग की गई। इसमें मुख्य रूप से क्लास रेगुलर लगाने की मांग और क्लास पुताई के मांग और पंखा व्यवस्था को लेकर एवं जल्द से जल्द रिजल्ट निकालकर एडमिशन करवाने की मांग की गई। जिसमें मुख्य रुप से आतिफ राजा ज्ञान तिवारी प्रिंस विश्वकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित होकर मांग की गई।