
दो प्रधान पाठकों को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई
दो प्रधान पाठकों को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -सेवानिवृत्त दो प्रधान पाठकों को उसके पी पी ओ के साथ विदाई दी गई।
आज संकुल केंद्र दतिमा में सेवानिवृत्त तो प्रधान पाठक कों विदाई दी गई जिसमें धर्मजीत सिंह प्रधान पाठक माध्यमिक शाला कुम्दा बस्ती एफरे्म तिर्की माध्यमिक शाला दतिमा शामिल है ।यह कार्यक्रम संकुल में आयोजित की गई जिस के मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार दुबे सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुनील पोर्ते विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मंडल मनोज मंडल बीआरपी सुदर्शन राजवाड़े सीएससी अनुराग सिंह बघेल व जनप्रतिनिधि राम नारायण जायसवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में संकुल के समस्त प्रधान पाठक बच्चे और शिक्षा उपस्थित थे साथी सेवानिवृत्ति प्रधान पाठकों को साल श्रीफल के साथ विदाई दी गई और सम्मान किया गया जिसमें प्रधान पाठकों ने अपने जीवन में शिक्षा के प्रति किए गए कार्य का प्रतिबिंब सबके सामने रखा एवं सभी प्रधान पाठक और शिक्षकों ने उनका सम्मान किया मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने चर्चा करते हुए बताया कि हमारे विभाग के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके रिटायरमेंट के दिन ही उनका पीपीओ जारी कर उनको सौंप देना हमारी पहली प्राथमिकता है ताकि सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को ऑफिस का चक्कर न लगाना पड़े और अपना वह बाकी का जीवन अपने परिवार के साथ अच्छे से बिता सकें । इस पूरे कार्यक्रम में प्रधान पाठक अकील अंसारी संकुल प्राचार्य तीतरखांड़ संतोष गुप्ता संकुल प्राचार्य दतिमा चित्र कांत जायसवाल संकुल समन्वयक नरेंद्र सिंह आजाद अंसारी शिक्षक राम किशोर सिंह राजेश जयसवाल मुस्ताक अली वह प्रधान पाठक तेरेसा तिर्की इरीना कुजुर और शिक्षिका मंजू गुप्ता टूबो एक्का मोनिका तिर्की व्याख्याता अनुभा वर्मा लखविंदर कौर लक्ष्मी कांत पांडे खुशबू दुबे रीता रानी गोलदार मनियासु चौधरी और विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे स्वागत उद्बोधन गुप्ता जी के द्वारा और आभार प्रदर्शन श्री जयसवाल सर के द्वारा किया गया ।