
भारत रत्न स्व राजीव गांधी जयंती पर युवा मितान क्लब ने विलुप्त प्रजाति के पौधे लगाए
भारत रत्न स्व राजीव गांधी जयंती पर युवा मितान क्लब ने विलुप्त प्रजाति के पौधे लगाए
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर – छत्तीसगढ़ शासन योजनान्तार्गत नवगठित राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी की जयंती के अवसर पर ‘सुरक्षित पौधा-सुरक्षित भविष्य अभियान’ का शुभारम्भ किया गया। देश में कंप्यूटर एवं सूचना,संचार क्रांति के जनक स्व.राजीव गाँधी के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राजीव युवा मितान अध्यक्षा श्रीमती मिनाक्षी फिलिप ने आज़ाद ग्राउंड में पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत किया। क्लब ने नगरीय क्षेत्र में सुरक्षायुक्त 500 औषधियुक्त एवं फलदार पौधों के रोपण का संकल्प लिया है। कोषाध्यक्ष अजय पैकरा ने बताया कि रोपे पौधे की सुरक्षा से ही भविष्य की सुरक्षा कर सकते है। यह एक कठिन पहल है। हम इसके लिए संकल्पबद्ध है। उपाध्यक्ष पंकज कुमार राय ने स्व.राजीव गाँधी को आधुनिक भारत की नींव रखने वाला निरुपित किया। सदस्य शिशिर लेंका ने अभियान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बांस निर्मित ट्री गार्ड से सभी पौधों को सुरक्षित करने का लक्ष्य है। उपलब्धता के अनुपात में पौधरोपण सतत जारी रहेगा।
इस दौरान एल्डरमैन दिलीप सोनी, पूर्व पार्षद विनोद पटेल,दानिश खान, संतोष पटेल, ऐश्वर्या बुनकर, राधा महंत, राधिका दास, राहुल साहू सहित युवा मितान के सदस्यो की उपस्थिति रही ।