
कांकेर में “अल्टरनेट फाइनेंस” विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला 09 सितम्बर को
एमएसएमई, महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों और कारीगरों के लिए “अल्टरनेट फाइनेंस” विषय पर कार्यशाला 09 सितम्बर को होटल आनंदम, सिटी सेंटर मॉल कांकेर में आयोजित होगी।
उत्तर बस्तर कांकेर, 04 सितम्बर 2025: छत्तीसगढ़ में रेजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (RAMP) योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कांकेर द्वारा “अल्टरनेट फाइनेंस” विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह कार्यशाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), सिडबी और इनवॉइस मार्ट के सहयोग से 09 सितम्बर 2025 को होटल आनंदम, सिटी सेंटर मॉल कांकेर में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी।
महाप्रबंधक टंकेश्वर देवांगन ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई, महिला उद्यमियों, महिला स्व-सहायता समूहों और पारंपरिक कारीगरों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से जोड़कर उनके उत्पादों की बाजार पहुँच बढ़ाना है। साथ ही उन्हें विपणन सहायता, नेटवर्किंग के अवसर, उत्पादों की दृश्यता में वृद्धि तथा लॉजिस्टिक्स समर्थन के बारे में जानकारी दी जाएगी।
यह कार्यशाला विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों, महिला उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों, हस्तशिल्प एवं हथकरघा क्षेत्र, खाद्य प्रसंस्करण, वनोपज आधारित उद्यमों और उन कारीगरों एवं उत्पादकों के लिए उपयोगी होगी, जो ऑनलाइन बिक्री के इच्छुक हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनबोर्डिंग के लिए इकाई कम से कम 03 वर्ष पुरानी होनी चाहिए तथा उसका औसत वार्षिक टर्नओवर 30 करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए।
जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों और लाभार्थियों से इस कार्यशाला में सहभागिता का आग्रह किया गया है।












