
दो दिन पूर्व कबाड़ी के घर से बरामद कबाड़ के मामले में चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज व जेल
दो दिन पूर्व कबाड़ी के घर से बरामद कबाड़ के मामले में चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज व जेल
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर – नगर के व्यापारियों द्वारा दो दिवस पूर्व कबाड़ी के ठिकाने पर जाकर जमकर हंगामा किया गया था जिसके बाद कबाड़ी ने खरीदी की गई चोरी का माल व्यापारियों को लौटा दिया था। इसी मामले को लेकर विश्रामपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
जानकारी के अनुसार अगस्त 28 की रात अंबेडकर चौक स्थित बालाजी लुब्रिकेट्स एवं ऑटो पार्ट्स कि पीछे स्थित गैरेज से एक्सल डिफरेंशियल 2 नग कीमत 1 लाख रू , कलाधियुष तिग्गा वेल्डिंग दुकान का ताला तोड़कर महंगे वाहन पार्ट्स , शत्रुघ्न शर्मा लकी इंजीनियरिंग वर्क्स के यहां से वाहनों के कलपुर्जे , मो मंजर जयनगर वेल्डिंग दुकान से मशीन पार्ट्स को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। व्यापारियों ने भाजपा नेता अशोक अग्रवाल ,कांग्रेस नेता अंशुल गोयल ,गौरव मित्तल , शत्रुघ्न शर्मा मोहम्मद मंजर सहित एक दर्जन व्यापारियों ने इतवारी बाजार स्थित कबाड़ी के ठिकाने पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया और स्पष्ट शब्दों में धमकाया की चोरी किया हुआ माल यदि आज देर शाम तक नहीं लौटाए तो तुम्हें वाहनों के नए कलपुर्जे खरीद कर देना होगा ।उधर व्यापारियों की लिखित थाना में दी गई शिकायत पर थाना प्रभारी केडी बनर्जी भी मौके पर पहुंचे थे जहां अधिकांश चोरी के खरीदे गए मोटर्स पार्ट व्यापारियों को सौंपा गया था।चोरी के मामले को लेकर व्यापारियों ने जमकर कबाड़ी के घर हंगामा किया और देखते देखते सैकड़ों की भीड़ लग गई थी ।इस मामले को लेकर एवं व्यापारियों का कड़ा रुख को देखते हुए ना चाहते हुए भी अनुमान है ढंग से विवश होकर अंततः विश्रामपुर पुलिस ने बीती रात को 4 आरोपियों को चोरी के मामले में अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया जिसमें से दो नाबालिग एवं कबाड़ गिरोह के मुख्य संचालक करमजीत सिंह उर्फ (करमु)एवं असलम को धारा 279,411,34 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया जहां से उक्त चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।
ज्ञात हो कि बिश्रामपुर क्षेत्र इन दिनों कबाड़ तस्करों के कारनामों से बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है जहां एसईसीएल की कीमती कलपुर्जे कबाड़ तस्कर लगातार साफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोगों के घरों और व्यापारियों के ठिकानों पर भी पैनी नजर डालते हुए लगातार कबाड़ तस्करी का संचालन बेखौफ कर रहे हैं