
कलेक्टर ने प्रतापपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षण
गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए सर्वसुविधायुक्त संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित करें- कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रमुख छत्तीसगढ़/ 18 जून 2021/कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने जिले के दूरस्थ क्षेत्र प्रतापपुर में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने स्कूल में स्थित आत्मानंद वाचनालय, क्लास रूम, प्रयोगशाला कक्ष, वाॅश रूम, स्टाफ कक्ष आदि व्यवस्थाओं को देख संबंधित अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था दुरूस्थ करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, एसडीएम श्री सी.एस. पैंकरा, तहसीलदार श्रीमति गरिमा ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री व्ही के राय एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने स्कूल का भ्रमण कर क्लास में गुणवत्ता युक्त ब्लैक बोर्ड, इंटरनेट लगाने एवं छात्रों को सूचनाओं सही जानकारी प्राप्त हो इसके लिए उन्होंने बाहर बड़ा नोटिस बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदाय करने के लिए दीक्षा एप्प के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाने कहा। कलेक्टर ने छात्रों को सर्वसुविधायुक्त वातावरण में पढ़ने के लिए क्लास रूम को साफ-सफाई रखने, क्लास रूम में टाइल्स लगाने तथा जो टेबल डेस्क बेंच खराब हो गये हैं उन्हें मरम्मत कर पेंट लगाने के लिए कहा। उन्होंने स्कूल बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया तथा सिपेज हो रहें हैं उन्हें तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये एवं बिल्डिंग के उपर सर्वसुविधायुक्त लाईब्रेरी एवं प्रिंसीपल रूम का निर्माण करने आरईएस के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया। उन्होंने स्कूल में स्वामी आत्मानंद वाचनालय का निरीक्षण किया तथा वाचनालय में छात्रों के लिए उपयोगी पुस्तकें, पत्र-पत्रिकाएं, शासन की योजनाओं की पुस्तकें एवं अन्य उपयोगी साहित्य रखने के लिए कहा जिससे छात्रों को सभी क्षेत्रों की समझ पैदा हो सके।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने स्कूल के शिक्षकों से बात कर स्कूल की व्यवस्था दुरूस्थ करने, शिक्षकों के नियमित स्कूल आने, छात्रों का निरंतर काउंसलिंग करने तथा व्यक्तित्व विकास संबंधी शिक्षा पर जोर देने कहा है। कलेक्टर ने प्रयोगशाला कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा प्रयोगशाला में प्रयोग होने वाले सभी सामग्रियों की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।












