
एसपी रामकृष्ण साहू ने सुनी आमजनता की शिकायत, दिया निराकरण का आश्वासन
एसपी रामकृष्ण साहू ने सुनी आमजनता की शिकायत, दिया निराकरण का आश्वासन
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने आज 8 फरवरी को राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक के दौरान जिलें के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी अपनी समस्याएं एवं शिकायते लेकर आये। इस दौरान आने वाली सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया गया। एसपी ने लोगों की समस्या को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायत का त्वरित निराकरण करने निर्देश दिये। इस दौरान तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को शिकायत में दर्ज करने और इनका निराकरण के निर्देश संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को मौके पर ही दिया गया। उक्त बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, प्रशिक्षु डीएसपी बृज किशोर यादव एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।