
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा
विशेष पिछड़ी जनजाति के नवीन कर्मियों का प्रशिक्षण 19 सितंबर को
अम्बिकापुर :विशेष पिछड़ी जनजाति के नवीन कर्मियों का प्रशिक्षण 19 सितंबर को
अपर कलेक्टर ए.एल धु्रव ने बताया है कि विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं की नियुक्ति कलेक्टर कार्यालय, अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय, जिला कोषालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों की रिक्त पदों पर की गई है। जिले में नवनियुक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण 19 सितंबर को जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। यह प्रशिक्षण पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। कलेक्टर कुंदन कुमार द्वारा इस प्रशिक्षण के लिए डिप्टी कलेक्टर नीलम टोप्पो, आदिम जाति अनुसंधान के उप संचालक डी.पी. नागेश एवं सहायक कोषालय अधिकारी प्रकाश कुमार कश्यप की ड्यूटी लगाई गई है।