
शिक्षक द्वारा दिया गया गृह कार्य को छात्र द्वारा न किए जाने पर मिली सजा से तबीयत हुई खराब
शिक्षक द्वारा दिया गया गृह कार्य को छात्र द्वारा न किए जाने पर मिली सजा से तबीयत हुई खराब
परिजनों द्वारा विद्यालय में हंगामा
शिक्षा विभाग व विद्यालय द्वारा इलाज के लिए एक लाख की मदद मामला हुआ शांत
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- छात्र को गृह कार्य नहीं किए जाने पर उठक बैठक कराना प्रशिक्षु शिक्षक को महंगा पड़ा। छात्र के परिजनों ने आज विद्यालय का घेराव किया ।शिक्षक के निलंबन एवं छात्र की इलाज की धनराशि की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। राजस्व एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उद्वेलित पालको को छात्र के इलाज की धनराशि 1,00,000 रू का चेक प्रदान की तब जा कर फिलहाल मामला शांत हुआ ।
जानकारी के अनुसार विश्रामपुरी स्थित स्वामी आत्मानंद माध्यमिक शाला हिंदी माध्यम बीएड कर प्रशिक्षु शिक्षक द्वारा दिया गया गृह कार्य को छात्र द्वारा नहीं किए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दंड बैठक करा दी , पूर्व से ही बीमार छात्र द्वारा ज्यादा उठक बैठक कर लिए जाने से छात्र कि दिनोंदिन तबीयत खराब होती गई ,जिसे परिजनों ने नाबालिग छात्र राजकुमार यादव को गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर चिकित्सालय भर्ती कराया। इलाज पर अत्यधिक खर्च आने पर गरीब परिजन व्यथित एवं परेशान हो गए । इसकी खबर ग्रामवासियों लगने पर विजय कुरे लक्ष्मण यादव मर्देश्वर रवि शिवकुमार माखन यादव रामखेलावन गोरेलाल नवीन जयसवाल प्रेमदान कुजूर आदि ग्राम वासियों ने अचानक आत्मानंद माध्यमिक शाला हिंदी बिश्रामपुर का घेराव कर और प्रशिक्षु शिक्षक को निलंबन के साथ-साथ छात्र के इलाज पर आने वाले सभी खर्च वहन करने की मांग को लेकर खूब हंगामा किया। जिसकी सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीपी भारतेंदु, बिश्रामपुर थाना प्रभारी कमल बनर्जी, जयनगर थाना प्रभारी सुभाष सुभाष कुजुर मौके पर पहुंचे कर स्थिति को नियंत्रण में किया
*समझौता शिक्षक की निलंबन एवं इलाज की धनराशि देने की लिखित आश्वासन पर मामला हुआ शांत*
परिजनों के साथ ग्रामीणों द्वारा आत्मानंद माध्यमिक शाला हिंदी विद्यालय का घेराव एवं नारेबाजी के बीच आंदोलनकारियों के प्रतिनिधियो, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के बीच चर्चा होती रही। 3 घंटे चले चर्चा के बाद अंततः डीईओ विनोद राय, बीईओ विनोद कुमार दुबे ,एडीपीएम आर पी सिंहदेव ,पार्वती शिक्षा महाविद्यालय मदनपुर के डायरेक्टर परमेंद्र तिवारी, नायब तहसीलदार लटोरी नीरज कांत तिवारी ,पिलखा उपतहसिलदार अंकिता तिवारी जनप्रतिनिधियों मे दुर्गा शंकर दीक्षित, रामचंद्र यादव ,रमेश जलोदिया ,नरेंद्र जैन के बीच सहमति बनी. सहमति के बाद अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को लिखित में आश्वासन दिया कि स्वामी आत्मानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर का छात्र राजकुमार यादव कक्षा आठवीं आ जमुना यादव जो कि अस्वस्थ है उसके चिकित्सा का खर्च आरोपी प्रशिक्षक युवराज यादव के पालाक एवं पार्वती बीएड कॉलेज मदनपुर जिला सुरजपुर के प्रबंधक व शिक्षा विभाग द्वारा वहन किया जाएगा एवं भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। पीड़ित परिजनों को एक लाख का चेक प्रदान की गई। आरोपी प्रशिक्षु शिक्षक के अभिभावक रामचंद्र यादव, तहसीलदार अंकित तिवारी, डीईओ विनोद राय का संयुक्त हस्ताक्षर समझौता में शामिल है।
उल्लेखनीय है कि नगर स्थित स्वामी आत्मानंद माध्यमिक शाला हिंदी माध्यम मे गत 9 सितंबर को प्रशिक्षु शिक्षक युवराज यादव ने एक साथ कई विद्यार्थियों को गृह कार्य पूर्ण न किए जाने पर सजा बतौर उठक बैठक करा दी । पहले से ही छात्र राजकुमार यादव का धीरे-धीरे स्वास्थ्य गिरता गया ।परिजनों ने अंबिकापुर चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां स्थिति में सुधार न होने पर उसे रायपुर एकता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां छात्र आईसीयू में है ।इस खबर को मिलने पर ग्रामीणों ने विद्यालय का घेराव करने पहुंचे समझौता के बाद स्थिति सामान्य हुई।