
बिन्नू मंकड ट्रॉफी के लिए नगर का होनहार खिलाड़ी सौम्य केसरी का चयन
बिन्नू मंकड ट्रॉफी के लिए नगर का होनहार खिलाड़ी सौम्य केसरी का चयन
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-सौम्य केसरी के बिन्नु माकड़ ट्रॉफी के लिए चयन होने पर चयन होने पर नगर के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई द्वारा आयोजित बीनू मक्कड ट्रॉफी 2022- 23 के लिए सौम्य केसरी का चयन हुआ है जो कि 8 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ होगी। सीएससीएस को अपना मैच मुंबई, महाराष्ट्र, गोवा, बड़ौदा और गुजरात के खिलाफ खेलना है। सभी मैच चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम रोहतक लाहली हरियाणा में आयोजित है। नगर व जिले के उभरते खिलाड़ी सौम्या केसरी इससे पहले 2019-20 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम नागपुर से डेब्यू किया था। इस बार प्लेट ग्रुप में 17 विकेट व रेस्ट आफ छत्तीसगढ़ से खेलते हुए 12 विकेट लिए थे। सौम्य केसरी नगर के मुरारीलाल केसरी व यशोदा केसरी के सुपौ्त तथा उग्रसेन केसरी व पूनम केसरी के सुपुत्र एवं स्वास्तिक केसरी के बड़े भाई हैं। इनके चयन से टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी एवं परिवार के लोगों में हर्ष व्याप्त है। सौम्या केसरी के चयन पर संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े , बिन्नू जायसवाल सचिव सरगुजा क्रिकेट संघ, सोमेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष, सरगुजा क्रिकेट संघ, अजय नायर , एस के स्वाई, राजेश जैन अध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल, आशीष यादव नगर पंचायत अध्यक्ष, काशी केसरी मंडी अध्यक्ष अंबिकापुर संतोष साहू ,अमित मित्तल, रवि जायसवाल, अरुण गुप्ता एएसआई, सुनील सिंह, रामअवतार अग्रवाल, विकास तायल, पप्पी तायल, सुनील गर्ग, श्यामसुंदर गर्ग, रामनिवास अग्रवाल, विकास गोयल, शशि नान्हू, सूजी मौन पानीकर, प्रदीप त्रिपाठी, आलम राजवाड़े, विकास सिंह, मुरली शेट्टी, राजेंद्रपासवान, कालू जिंदल, मनोज लहरें, भोला केसरी, इंद्रसेन केसरी,उमेश केसरी, संजय केसरी आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी है। एवं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की है।