महासमुंद: बिरकोनी के रोजगार सहायक टेमन गिलहरे भ्रष्टाचार में बर्खास्त
मनरेगा और पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से अवैध वसूली के आरोपों में बिरकोनी ग्राम के रोजगार सहायक टेमन गिलहरे को महासमुंद जिला प्रशासन ने पद से हटाया। जांच में आरोप साबित होने के बाद की गई कार्रवाई।
बिरकोनी में मनरेगा के रोजगार सहायक टेमन गिलहरे भ्रष्टाचार के आरोप में पद से हटाए गए
महासमुंद, 07 मई 2025 // महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोनी में कार्यरत रोजगार सहायक टेमन गिलहरे को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पद से हटा दिया गया है।
गिलहरे पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लाभार्थियों से जियो टैगिंग और 90 दिवस मस्टररोल भुगतान के नाम पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे थे। जिला पंचायत द्वारा की गई जांच में ये आरोप सत्य पाए गए।
इस मामले में जिला पंचायत महासमुंद कार्यालय को सेवा समाप्ति की अनुशंसा आज पत्र के माध्यम से भेजी गई थी। इसके आधार पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 की कंडिका 11 के अंतर्गत श्री गिलहरे को सेवा से पृथक करने का आदेश जारी किया गया।
यह कार्रवाई कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के अनुमोदन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से की गई।