
		ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़सूरजपुर
		
	
	
Breaking News : पुलिस थाने में खड़ी 30 गाड़ियां जलकर हुई खाक, मौके पर पहुंची दमकल की टीम, आग पर पाया काबू
सूरजपुर। जिले के भटगांव थाना परिसर में भीषण आग लग गई। वहां खड़ी 30 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक हुई। आग की लपटे इतनी तेज ज्यादा था कि एक के बाद एक दो पहिया वाहन जलकर आग का गोला बनते चला गया। हालांकि, कुछ देर बाद दमकल की गाडियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
बता दें कि भटगांव थाना परिसर के पास एक खेत है। जहां पर पराली में आग लग गई थी। जैसे-जैसे पराली जलती गई वैसे-वैसे थाना परिसर में रखे वाहन जलता गया और देखते ही देखते तबाह हो गया। काफी देर तक इस बात की खबर पुलिस प्रशासन को भी नहीं लगी। दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल, पुलिस आग लगने की वजह क्या है, इस मामले पर जांच कर रही है।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









