
मंत्री रविन्द्र चौबे की अनुशंसा से नपंं साजा को मिला 4.5 करोड़ की स्वीकृत
साजा – नगर पंचायत साजा को विभिन्न निर्माण कार्य हेतु 4.5 करोड़ रूपये क्षेत्र के लाडले विधायक व मंत्री रविन्द्र चौबे की अनुशंसा पर स्वीकृति प्राप्त हुआ। जिसके तहत अधोसंरचना हेतु 3 करोड़ रुपये की स्वीकृति विभिन्न निर्माण कार्य हेतू एवं 75 75 लाख रूपये वार्ड क्रमांक 15 कईहा तालाब एवं वार्ड क्रमांक 13 सेठाईंन तालाब में सौंदर्यीकरण हेतु राशि स्वीकृत होने से नगर पंचायत साजा अध्यक्ष शालिनी मनोज जायसवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष वर्मा, नगर पंचायत साजा विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, नपंं उपाध्यक्ष युगेश्वर सोनी, पार्षदगण अवधेष गोयल, पुष्पा सिन्हा, नरेन्द्र यादव, खेमेश्वरी साहू, राजेश ठाकुर, ज्योति राठी, संतोष यादव, सहित एल्डरमैन जितेन्द्र जैन, रोहित वर्मा, शांता निर्मलकर एवं नगरवासीयों ने इस सौगात के लिये मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित कर हर्ष व्यक्त किये।