
मतदाता सूची तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
अम्बिकापुर : मतदाता सूची तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार द्वारा जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर, लुण्ड्रा, उदयपुर एवं सीतापुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार अम्बिकापुर, लुण्ड्रा, लखनपुर, उदयपुर, सीतापुर मैनपाट एवं बतौली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर के अंतर्गत जनपद पंचायत अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत सरईटिकरा व श्रीगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लुण्ड्रा के अंतर्गत जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत घघरी, आसनडीह, चंगोरी, पड़ौली, धौरपुर व डुमकी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उदयपुर के अंतर्गत जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम पंचायत लहपटरा, गणेशपुर, बेलखरिखा व लटोरी, जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम पंचायत तेंदुटिकरा व दावा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीतापुर के अंतर्गत जनपद पंचायत सीतापुर के ग्राम पंचायत सूर, आरा, पेटला, सरगा व रजौटी, जनपद पंचायत मैनपाट के ग्राम पंचायत पेंट व जामढोढ़ी, जनपद पंचायत बतौली के ग्राम पंचायत महेश्वर के लिए पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन का कार्य सौंपा गया है।