
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
भारत में दूसरे फीफा टूर्नामेंट में भी सफलता दोहराने होने की उम्मीद : फीफा टूर्नामेंट निदेशक यार्जा
भारत में दूसरे फीफा टूर्नामेंट में भी सफलता दोहराने होने की उम्मीद : फीफा टूर्नामेंट निदेशक यार्जा
नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर/ फीफा टूर्नामेंट निदेशक हायमे यार्जा को भारत में 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप से वैसी ही सफलता दोहराने की उम्मीद है जैसी 2017 में फीफा अंडर-17 पुरूष विश्व कप को मिली थी।.
फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 30 अक्टूबर तक चलेगा जो भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई में खेला जायेगा।.