
कबाड़ दुकान की आड में चल रहा था वाहन कटिंग का खेल छपामार पुलिस ने जब्त किया रोडरोलर, कार व मेटाडोर
बिलासपुर सिरगिट्टी पुलिस ने सूचना के आधार पर यदुनंदन नगर इंडस्ट्रीयल एरिया में कबाड़ दुकान के 4 कर्मचारियों को गाड़ीयों की कटिग करते व अन्य कबाड़ के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कबाड़ी कार व अन्य सामान के दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने मौके से 4 कबाड़ियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।सिरगिट्टी थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे ने खुलासा करते हुए बताया कि यदुनंदन नगर इंडस्ट्रीयल एरिया में महामाया दाल मिल के सामने कबाडी दुकान में गाडियों के कटींग करने सूचना मिली थी। सूचना पर कबाडी दुकान में रेड कार्रवाई करने पर चार व्यक्ति कार, माजदा, रोड रोलर, रोड बनाने की मशीन व अन्य सामग्री को गैस कटर से कटींग कर रहे थे। पूछताछ में मौजूद लोगो ने अपना नाम मोहम्मद शाहिद पिता मोहम्मद समीर (34) निवासी खपरगंज, मजहर पिता युनुस खान (32) निवासी यदुनदंन नगर कैलाश विहार तिफरा, मोहन पिता विष्णु विश्वकर्मा (35) निवासी चिंगराजपारा सरकंडा व पवन महिलांगे पिता रामलखन (25) निवासी मिनी बस्ती होना बताया।पुलिस की पूछताछ के बाद चारो कटिंग करने वाले कर्मचारियों से वाहनों के संबंध में पूछताछ की गई तो सभी वाहन से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर सके। पुलिस ने मोहम्मद शाहिद से रोड रोलर मशीन, टाटा विष्टा कार, ट्रक इंजन, रोड बनाने वाली व डामर बिछाने की मशीन के साथ ही अन्य लोहे का कटा हुआ सामान 11 टन 05 क्विंटल कीमती 6 लाख 20 हजार, मजहर खान से 2 स्वराज माजदा गाड़ी व पुरानी सेवरलेट कार कीमती 6 लाख 50 हजार, मोहन विश्वकर्मा से आक्सीजन गैस सिलेंडर, 3 नग घरेलू गैस सिलेंडर, 3 नग गैस कटर मशीन कीमती 36 हजार व पवन महिलांगे से 10 नग आक्सीजन गैस सिलेंडर, 1छोटा हाथी कीमती 5 लाख 30 हजार कुल कीमती 18 लाख 36 हजार का माल बरामद किया है।
 
				 
							
													 
					
 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









