
		ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
		
	
	
एनएचआरसी ने केरल सरकार को नोटिस जारी कर ‘नरबलि’ की घटना पर रिपोर्ट मांगी
एनएचआरसी ने केरल सरकार को नोटिस जारी कर ‘नरबलि’ की घटना पर रिपोर्ट मांगी
नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर/ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने केरल सरकार को नोटिस जारी कर राज्य में ‘नरबलि’ की घटना के संबंध में उठाए गए कदमों पर रिपोर्ट मांगी है।.
आयोग ने कहा कि उसने मीडिया में आई इन खबरों का स्वत: संज्ञान लिया है कि एक तांत्रिक ने एक दंपती की आर्थिक तंगी दूर करने के लिए दो महिलाओं की कथित तौर पर नरबलि दे दी। दोनों महिलाओं के परिजनों ने पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी थी।.
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









