
जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव
जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव
बस्तामुक्त विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष एनवती राजवाड़े को किया गया सम्मानित
गोपाल सिंह विद्रोही// प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर- जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम ऑडिटोरियम सूरजपुर में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम मे क्षेत्र की प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह की एसएमसी अध्यक्ष व जागरुक पालक श्रीमती एनवती राजवाड़े पति श्यामलाल राजवाड़े को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा शाॅल श्रीफल से सम्मानित किया गया। सरगुजा संभाग कमिश्नर व पूर्व कलेक्टर जी0 आर0 चुरेंद्र, रामसेवक पैंकरा पूर्व गृहमंत्री, कलेक्टर रोहित व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, राजेश महलवाला महामंत्री, जिला पंचायत सदस्य लोकेश पैकरा, बिहारी लाल कुलदीप, नगर पंचायत जरही अध्यक्ष बीजू दासन, गोपाल शरण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, डीएमसी समग्र शिक्षा शशिकांत सिंह, सहायक संचालक रविंद्र सिंहदेव मंचस्थ रहे। इस दौरान एपीसी शोभनाथ चौबे, दिनेश कुमार द्विवेदी, सुरविंद गुर्जर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप चंद्राकर, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मनोज कुमार मंडल, एबीईओ सुनील कुमार पोर्ते एवं जिले के समस्त विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एबीईओ व विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी, बिजेंद्र लाल जायसवाल, अन्नुलाल राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे। विदित हो कि यह पहला अवसर है जब जिला कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल द्वारा एसएमसी के सदस्यों एवं पालकों को सम्मानित करने का अभिनव तथा सराहनीय पहल किया गया। निश्चित ही इससे एसएमसी के अध्यक्ष सहित समस्त सदस्यों का रुझान विद्यालय के प्रति होगा और वे विद्यालय विकास कार्यक्रम सह बैठकों में बढ़ चढ़कर ना केवल भाग लेंगे अपितु वे विद्यालय विकास में अपना अमूल्य सुझाव व सकारात्मक सहयोग भी देंगे। जागरुक पालक एनवती राजवाड़े को सम्मानित किए जाने पर संकुल परिवार के समस्त एसएमसी सदस्यों सहित शिक्षक हर्षित हैं एवं सभी ने श्रीमती रजवाड़े को बधाई प्रेषित की है।







