
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
हिमाचल प्रदेश में इजरायली ट्रेकर लापता
हिमाचल प्रदेश में इजरायली ट्रेकर लापता
शिमला, 13 जून हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के बीच हम्पटा पास ट्रेक पर एक इजरायली ट्रेकर लापता हो गया है। एक वरिष्ठ आपदा प्रबंधन अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।
राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्ता ने कहा कि लाहौल-स्पीति जिला आपातकालीन अभियान केंद्र ने बताया कि दो इजरायली ट्रेकर्स-युवन कोहन और रैन हमता दर्रे को पार कर रहे थे, जबकि कोहन रविवार देर रात कोकसर इलाके में पहुंचे, रान अभी तक नहीं पहुंचा है।
मोख्ता ने कहा कि लापता ट्रेकर का पता लगाने और उसे बचाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है।