छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय में हृदयघात एवं ब्रेन स्ट्रोक जैसी आकस्मिक बिमारी के उपचार की पूरी यूनिट के लिये 24 करोड की स्वीकृति

राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय में हृदयघात एवं ब्रेन स्ट्रोक जैसी आकस्मिक बिमारी के उपचार की पूरी यूनिट के लिये 24 करोड की स्वीकृति

WhatsApp Image 2025-10-30 at 2.49.35 PM

स्वास्थ्य मंत्री टी0एस0 सिंहदेव की ओर से चिकित्सा के क्षेत्र में एक बडी सौगात मिलने जा रही है। अम्बिकापुर में निर्माणाधीन राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय में हृदयघात एवं ब्रेन स्ट्रोक जैसी आकस्मिक बिमारी के उपचार की पूरी यूनिट के लिये 24 करोड की स्वीकृति दी गयी है। लुंड्रा एवं अम्बिकापुर विधानसभा के ग्रामीणा क्षेत्रों में अपने सघन दौरे के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने यह जानकारी दी है कि निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन के उपर एक पॉचवी मंजिल का अतिरिक्त निर्माण कर उसमें हृदय एवं ब्रेन के क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना की जायेगी। इस यूनिट में मरीजों को एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टिक, बॉयपास सर्जरी जैसी सुविधायें मिलेंगी। अभी तक हृदयघात जैसी गंभीर स्थिति केउपरांत मरीजों और उनके परिजनो को उच्च चिकित्सा के लिये रायपुर जैसे शहरों में जाना पडता था जो उनके लिये आर्थिक, शारीरिक और मानिसिक रुप से कष्टप्रद होता था किंतु अब स्वास्थ्य मंत्री की इस पहल से लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने यह बताया कि मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता पर है। जो मेडिकल कॉलेज जीरो ईयर के रुप में मिला था आज वो प्रदेश का दूसरा सर्वाधिक छात्रसंख्या वाला मेडिकल कॉलेज बन गया है। 2023 तक इस कॉलेज को इतना उत्कृष्ट बना दिया जायेगा कि पूरे क्षेत्र की जनता को बेहतरीन स्वास्थ्या सुविधायें मिलेंगी। उन्होने जानकारी दी कि हृदय यूनिट की स्वीकृति के उपरांत स्वास्थ्य मंत्री मेडिकल कॉलेज में न्यूरो यूनिट हेते प्रयासरत् है, जिसकी स्वीकृति शिघ्र मिल जाने की संभावना है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने आज अपने दौरे की शुरुआत अम्बिकापुर-दरिमा मार्ग के निरिक्षण से प्रारंभ किया था। कुछ दिनो पूर्व की जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता ने इस मार्ग का दौरा कर एवं मार्ग में निवासरत् ग्रामीणों से मुलाकात कर इस निर्माणाधीन मार्ग से संबंधित समस्याओं को जाना था। इनमें ग्राम कांतीप्रकाशपुर में चम्पा नाले के लिये नये पुल की मांग,सडक के ले-आउट और बस्तियों में सडक किनारे नाली निर्माण जैसी बाते सामने आयी थी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने मौके पर ही पी0डब्लू0डी0 के स्थानीय एवं वरिष्ठ अधिकारियों से इसपर चर्चा कर समस्याओं को दूर कराने का निर्देश दिया। कांतिप्रकाशपुर में चम्पा नाला पर पुराने संकरे पुल के स्थान पर नये पुल के निर्माण हेतु विभागीय उच्च अधिकारियों से चर्चा की गयी। इसी प्रकार ग्राम करजी-जगदीशपुर के निर्माणाधीन मार्ग में भूमि-अधिग्रहण को लेकर आ रहे अवरोध को दूर करने के लिये संबंधित पक्षों से चर्चा कर सहमति बनाने का प्रयास किया। इस दौरे के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने ग्राम करजी में 10 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन भी किया।
दौरे के आखिर में ग्राम केशवपुर में उन्होने आत्मानंद स्कूल की छात्राओं को सायकल वितरण किया। अंग्रेजी माध्यम के इस स्कूल के छात्रों से उन्होंने अंग्रेजी में चर्चा कर उनसे स्कूल में उन्हें होने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त किया। केशवपुर में 80 लाख रुपय की लागत से निर्माणाधीन आत्मानंद स्कूल निरिक्षण करने के उपरांत उन्होंने जानकारी दी कि स्कूल के आहाता के लिये 7 लाख रुपय और शेड निर्माण के लिये 6.50 लाख रुपय की अतिरिक्त स्वीकृति स्वास्थय मंत्री द्वारा विभिन्न मदों से कराये जाने की जानकारी दी। उन्होंने यह जानकारी दी कि साईस कॉलेज में 5 लाख रुपय की राशि से बॉटनिकल गार्डन बनेगा। इसके लिये राशि की स्वीकृति स्वास्थ्य मंत्री श्री टी0एस0सिंहदेव ने अपने विधायक निधि से दी है। आज के दौरे में उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मधु सिंह, पी0सी0सी0 महामंत्री श्री द्वितेन्द्र मिश्रा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, विनय शर्मा, सैयद अख्तर हुसैन, दुर्गेश गुप्ता, मुनेश्वर राजवाडे, गुरुप्रीत सिद्धू, अशोक राम, प्रदीप राम, अजीत राम, उत्तम राजवाडे, प्रमेन्द्र कुमार, शुभम जायसवाल, अविनाश सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-10-20-at-8.37.24-PM-1-300x280
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!