
विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से भिंभौरी को मिला महाविद्यालय
बेमेतरा – विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से छत्तीसगढ़ राज्य के अनुपूरक बजट में भिंभौरी में महाविद्यालय खोलने का प्रावधान किया गया हैं। ज्ञात हो कि भिंभौरी में महाविद्यालय प्रारंभ हो जाने से आसपास क्षेत्र के निवासियों को अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थी भिंभौरी में रहकर ही अध्ययन कर सकेंगे। विधायक आशीष छाबड़ा अपने कार्यकाल के प्रारंभ से ही भिंभौरी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत थे, जिसका नतीजा हैं कि अब जाकर राज्य सरकार ने भिंभौरी में महाविद्यालय प्रारंभ करने की घोषणा कर दी और घोषणा को अमलीजामा भी पहना दिया। विधायक आशीष छाबड़ा लगाकर प्रयासरत रहें कि उनके इसी कार्यकाल में भिंभौरी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो, क्षेत्र के लोगों को उच्च शिक्षा के लिए कहीं भटकना न पड़े, लगातार प्रयासों के चलते आखिरकार उन्हें सफलता मिली और अनुपूरक बजट में भिंभौरी में महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की घोषणा की गई हैैं, इसके लिए राशि का प्रावधान भी किया गया हैं। विधायक आशीष छाबड़ा ने भी क्षेत्र में महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल तथा लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के प्रति आभार व्यक्त किया हैं, जिनकी छत्रछाया में बेमेतरा क्षेत्र लगातार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं। ज्ञात हो कि विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने कार्यकाल के दौरान ही भिंभौरी को तहसील का दर्जा दिलाया हैैं, साथ ही साथ भिंभौरी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई हैं। बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के रायपुर से सटे हुए भिंभौरी क्षेत्र अब तक विकास से कोसों दूर रहा, विधायक आशीष छाबड़ा के निर्वाचन पशचात से ही भिंभौरी में विकास के नए आयाम गढे जाने लगा, लगातार क्षेत्र को सौगात मिल रही हैं। विधायक आशीष छाबड़ा का भी प्रयास हैैं कि विकास से पिछड़े हुए इस क्षेत्र को प्रथम पायदान पर लाकर खड़ा करना हैैं, जिसके कारण ही विधायक आशीष छाबड़ा लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं तथा मांगों को रखते आ रहे हैं और उन्हें पूरी भी करा रहे हैं।