
डोंगरगांव पुलिस को मिली सफलता,महाराष्ट्र निर्मित 80 पौवा देशी संत्री शराब के साथ आरोपी को पकड़ा गया*
*डोंगरगांव पुलिस को मिली सफलता,महाराष्ट्र निर्मित 80 पौवा देशी संत्री शराब के साथ आरोपी को पकड़ा गया*
डोंगरगांव पुलिस थाना प्रभारी के0पी0 मरकाम थाना डोंगरगांव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध किये जाने हेतु मुखबीर सक्रिय किये गये है जिनके जरिये शराब कारोबारियो पर लगातार नजर रखी जा रही है इसी क्रम में दिनांक 03 मई को मुखबीर के जरिये सूचना मिला के ग्राम बादराटोला की ओर से एक मोटर सायकल बिना नम्बरी से महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब को डोंगरगांव क्षेत्र में बिक्री करने हेतु ला रहे है जिसकी सूचना पर मौके पर वैधानिक कायर्कवाही हेतु पुलिस बल रवाना किया गया था |वाना पुलिस बल द्वारा करेठी, केरेगांव रोड तिरहा पर जाकर नाकाबंदी करने पर आरोपी उमेंद कुमार साहू आ0 सुबेलाल साहू,उम 25 साल, साकिन ग्राम बादराटोला,थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव को एक सफेद रंग प्लास्टिक के बोरी मे रखे महाराष्ट्र निर्मित 80 पौवा देशी दारू संत्रा प्रत्येक मे 180 भरा हुआ सीलबंद कुल जुमला 14.400 बल्क लीटर कीमती 4160 /- रूपये को मो0सा0 होण्डा SP 125 सोल्ड बिना नंबर कीमती करीबन 90,000/- रूपये को अवैध रूप से बिक्री हेतु ले जाते हुये
पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपी के पास शराब रखने के संबंध मे कोई वैध कागजात नही होने से आरोपी के खिलाफ थाना डोंगरगांव में अप000 129/2021 धारा 34(2) आब0एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया | सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना डोंगरगांव
पुलिस सउनि0 बेदराम चन्द्रवंशी , योगेश साहू, मनोज ठाकुर, फिरेन्द्र सिंह, टीका राम का सहयोग रहा
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट…….