
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति की याचिका पर सुनवाई टली
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति की याचिका पर सुनवाई टली
लखनऊ, तीन नवंबर/ इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने बृहस्पतिवार को कानपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के मामले की सुनवाई 10 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी। .
अदालत के शुरू होते ही पाठक के अधिवक्ता एल पी मिश्रा ने मामले में पूरक शपथ पत्र दाखिल करने की अनुमति मांगी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। वहीं अदालत ने राज्य सरकार को भी जवाबी हलफ़नामा दाखिल करने के लिए समय प्रदान किया व मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 नवंबर की तिथि नियत की।












