
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने विवेक अग्निहोत्री का इवेंट किया कैंसिल, विवेक बोले- केस करूंगा
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने विवेक अग्निहोत्री का इवेंट किया कैंसिल, विवेक बोले- केस करूंगा
द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री का एक इवेंट ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कैंसिल कर दिया है.यूनिवर्सिटी की तरफ से 31 मई को उन्हें लेक्चर देने के लिए बुलाया गया था लेकिन फिर आखिरी वक्त पर इसे कैंसिल कर दिया गया.सोशल मीडिया पर विवेक ने अपने फैंस से सपोर्ट की गुहार लगाई है और यूनिवर्सिटी पर हिंदू फोबिया फैलाने का आरोप लगाया है.एक रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी की तरफ से विवेक अग्निहोत्री को एक मेल प्राप्त हुआ जिसमें उन्हें बताया गया कि गलती से 2 बुकिंग हो गई थीं जिन्हें वो होस्ट नहीं कर पाएंगे.ऐसे में विवेक की बुकिंग को कैंसिल करके उन्हें 1 जुलाई की तारीख दे दी गई.अब विवेक का कहना है कि उन्हें जान बूझकर ऐसी तारीख दी गई है जब कोई भी स्टूडेंट नहीं होगा.उन्होंने कहा कि ऐसे में कार्यक्रम रखने का मतलब ही नहीं था.
अपने ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘हिंदूफोबिक ऑक्सफोर्ड यूनियन ने फिर एक बार हिंदू आवाज को दबा दिया.उन्होंने मेरा कार्यक्रम कैंसिल कर दिया लेकिन सच्चाई ये है कि उन्होंने हिंदुओं के नरसंहार के बारे में छात्रों को बताए जाने से रोक दिया है क्योंकि वहां हिंदू स्टूडेंट अल्पसंख्यक हैं.विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करके कहा है कि प्लीज उनके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाए ताकि उन्हें इस मुश्किल लड़ाई में सपोर्ट मिल सके.डायरेक्टर ने केस फाइल करने की भी धमकी दी है.विवेक ने कहा कि उन्हें इस्लामो फोबिक कहा जाता है लेकिन क्या हजारों हिंदुओं को मारना हिंदुत्व विरोधी नहीं था? विवेक ने कहा कि उनका सच्चाई पर फिल्म बनाना लोगों को इस्लामोफोबिक लगा है.
इससे पहले विवेक अग्निहोत्री नेता से गुस्सा हो गए थे,हरियाणा के रेवाड़ी के पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने एक अनोखा इंतजाम किया था,एक पोस्टर के जरिए नेताजी ने बताया कि 20 मार्च यानी रविवार को शाम साढ़े छह बजे ‘स्वर्ण जयंती पार्क’ मॉडल टाउन रेवाड़ी में वह ‘एलईडी बड़ी स्क्रीन’ पर फिल्म दिखाने जा रहे हैं.यह फिल्म यहां बिलकुल फ्री में दिखाई जाएगी.इस पोस्टर पर रणधीर सिंह के साथ युवा नेता मुकेश कापड़ीवास और अध्यक्ष केशव चौधरी बिट्टू की तस्वीर भी लगी हुई थी,नेता जी का यह पोस्ट देखकर विवेक अग्निहोत्री का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्विटर के जरिए ही नेताजी को चेतावनी दे डाली.निर्देशक ने लिखा, ‘यह बहुत गलत बात है.द कश्मीर फाइल्स’ को खुले में इस तरह फ्री में दिखाना एक अपराध है.मैं आपसे इसे न करने की गुजारिश करता हूं.इसको तुरंत रोक दें, पॉलिटिकल नेताओं को हमारे कारोबार का सम्मान करना चाहिए और लोगों को सही तरीके से टिकट खरीदना सिखाना चाहिए.
जहां एक तरफ लोग विवेक की फिल्म से काफी खुश नजर आ रहे थे,वहीं विवेक अग्निहोत्री के इस रिएक्शन से लोग खफा हो गए थे,इस बात में लोग नेताजी को सपोर्ट कर रहे थे,एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज भी बहुत से गरीब लोग ऐसे हैं जो दिहाड़ी मजदूरी करके दो वक्त की रोटी कमा रहे हैं, उन्होंने कभी मल्टीप्लेक्स सिनेमा की तस्वीर तक नही देखी, ऐसे में अग्निहोत्री जी यह भाजपा के इन कार्यकर्ताओं का अच्छा प्रयास है तो आपको इन्हें समर्थन करना चाहिए न कि विरोध ताकि ये भी देखकर जागरुक हो सकें,