
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा का विमोचन
छह नवंबर : सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा का विमोचन
नयी दिल्ली/ क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से बेहतरीन पारियां खेलने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने कलम से भी एक खूबसूरत पारी खेली और ‘प्लेइंग इट माई वे’ शीर्षक से क्रिकेट से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। इस किताब का छह नवंबर 2014 को विमोचन हुआ था।.
वैसे तो सरल सहज सचिन का जीवन खुली किताब की तरह उनके प्रशंसकों के सामने रहा, लेकिन इस किताब के बारे में उन्होंने कहा था कि यह ‘‘मेरे लिए एक अलग तरह की पारी के समान है, जिस पर मैं पिछले तीन वर्षों से काम कर रहा था।’’ उन्होंने कहा था कि अपने खेल की ही तरह उन्होंने इस पुस्तक में अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं का ईमानदारी के साथ वर्णन किया है।.